शनिवार, 21 नवंबर 2015

क्रिकेट का सामरिक महत्व

क्रिकेट यूं तो दो टीमों के मध्य बैट बॉल की सहायता से खेला जाने वाला एक खेल है l इसमें दोनों टीमों के बीच रन बनाने की होड़ रहती है, जो टीम ज्यादा रन बनाती है वो जीतती है, दूसरी हारती है l 
भारतीय उपमहाद्वीप में यह सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है l 
इसे सभी वर्ग/समूह/स्टैटस/क्लास/मुहल्ले/क्षेत्र/शहर/प्रदेश/जात/धर्म/व्यवसाय वाले बिना किसी भेदभाव के खेलते हैं l मैदान पर कोई हिन्दू/मुसलमान/ईसाई/ब्राह्मण/ठाकुर/शूद्र/अहीर/वगैरह वगैरह नही होता है l सामाजिक सदभाव बनाए रखने के लिए इसे खेलते रहना चाहिए l
इस खेल व भारतीय उपमहाद्वीप के संदर्भ में राजनीति का नाम न आए तो लगता है कि क्रिकेट अधूरा है l
क्रिकेट की भारतीय टीम जब मैदान पर खेलती है तो भारतीय जनमानस दीवाना हो जाता है l इसी दीवानगी को पाकिस्तान के संदर्भ में हमारे राजनेताओं ने युद्ध के विकल्प के रूप में मान्यता दे रखी है l
भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच हो तो भारत में ही अनगिनत पाकिस्तान दिखाई पड़ने लगते हैं और मैदान पर खेल युद्ध के रूप में देखा जाता है l
इस क्रिकेट को भारत में सामरिक महत्ता भी प्राप्त है l परम्परागत रूप से पाकिस्तान और भारत में शत्रुता ही है l (छद्म व निर्मित भी हो सकती है) 
पाकिस्तान निरंतर परोक्ष युद्ध में संलग्न है, कभी कभी भारतीय सुरक्षा तंत्र/खुफिया तंत्र को धत्ता बताकर आम भारतीय को बड़ी हानि पंहुचाता है तो प्रतिकार के रूप में भारत सरकार द्वारा अन्यान्य   विकल्पों के उपर प्राथमिकता देते हुए पाकिस्तान के साथ क्रिकेट न खेलने की घोषणा कर के भारतीय जनमानस के अंदर सुलगती हुई बदले की भावना को शांत कर दिया जाता है l
और जनमानस शांत हो जाता है, क्योंकि जनमानस को अपनी उर्वरा शक्ति पर बहुत भरोसा है, दो चार हजार के असमय काल कलवित होने की क्षतिपूर्ति तो दस दिन में हो जाती है, किन्तु पाकिस्तान के साथ क्रिकेट न खेलने की बात से असीम शांति प्राप्त होती है l
क्रिकेट न खेल कर हमारा देश -
युद्ध की विभीषिका को रोक देता है l 
हजारों करोड़ों की धनहानि रोक देता है l
सैकड़ों/हजारों सैनिकों की हानि रोक देता है l
सैकड़ों माताओं की गोद सूनी होने को रोक देता है l
सैकड़ों युवतियों को विधवा होने से रोक लेता है l
लाखों करोड़ो लीटर पेट्रोल/डीजल बचा लेता है l
साथ ही साथ क्रिकेट पर होने वाला खर्चा भी रोक लेता है l
इस प्रकार से भारतीय परिप्रेक्ष्य में क्रिकेट का सामरिक महत्व स्थापित है l
भारत विश्व गुरू रहा है तो अन्य युद्धरत देशों को भारत से सीख लेना चाहिए l
वर्तमान परिदृश्य में रूस, फ्रांस, अमरीका, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात और सीरिया कोई भी क्रिकेट नही खेलता l
इन देशों को सब काम छोड़ कर सर्वप्रथम क्रिकेट खेलना प्रारम्भ कर देना चाहिए और तत्काल आईएसआईएस के साथ क्रिकेट खेलना छोड़ देने की घोषणा कर देना चाहिए l 
कितना लाभ होगा सम्पूर्ण विश्व को, 
सर्वत्र शांति स्थापित हो जाएगी l
अरे कुछेक आम लोगों की हत्या होने से क्या होता है, उर्वरा शक्ति पर विश्वास बनाए रखें l 
आज भी देखिए, सब तरफ शांति है भारत में, 
तो पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने की तैयारी हो रही है l
कुछ एक मैच हो भी जाएंगें, किन्तु जैसे ही हाफिज हरकत करेगा, दो चार सौ लोग असमय कालकलवित होंगें तो फिर से क्रिकेट खेलना बंद करने की घोषणा कर देंगें l
थूक के चाटेंगें l
जय हिंद, जय भारत


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें